Vol 44, No 01 (2023): भारतीय आधुनिक शिक्षा
Issue Description
भारतीय आधुनिक शिक्षा, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की एक त्रैमासिक पत्रिका है। यह पत्रिका तीन दशकों से अधिक समय से आधुनिक शिक्षा से संबंधित लेखों/शोध पत्रों का प्रकाशन कर रही है। यह पत्रिका शिक्षकों, शैक्षिक प्रशासकों, शिक्षक प्रशिक्षकों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थी-अध्यापकों और विद्यार्थियों को विद्यालयी शिक्षा तथा शिक्षक शिक्षा पर अपने मौलिक विचार व्यक्त करने हेतु एक मंच प्रदान करती है। साथ ही, विद्यालयी शिक्षा तथा शिक्षक शिक्षा के विभिन्न आयामों में, विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, फाउंडेशनल स्टेज हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCFFS)-2022 तथा विद्यालय शिक्षा हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCFSE)-2023 के संदर्भ में, शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देती है। इसके अतिरिक्त, यह विभिन्न हितधारकों के बीच शिक्षा के बारे में मौलिक तथा आलोचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित करती है।