मदन मोहन मालवीय के शिक्षा दर्शन का राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विश्‍लेषण

Main Article Content

अर्चना पाल

Abstract

मदन मोहन मालवीय के शिक्षा दर्शन का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विश्‍लेषण:


मदन मोहन मालवीय भारतीय शिक्षा के महान सुधारकों में से एक थे, जिनका शिक्षा दर्शन भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और समाज के समग्र विकास पर आधारित था। उनका उद्देश्य भारतीय समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना था, और इसके लिए उन्होंने शिक्षा को एक सशक्त उपकरण के रूप में देखा। उनका शिक्षा दर्शन आज भी प्रासंगिक है, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के संदर्भ में उनका दृष्टिकोण महत्व रखता है।

Article Details

Section

Articles

How to Cite

पाल अ. (2025). मदन मोहन मालवीय के शिक्षा दर्शन का राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विश्‍लेषण. भारतीय आधुनिक शिक्षा, 43(04), p. 16-22. https://ejournals.ncert.gov.in/index.php/bas/article/view/4158