Vol. 42 No. 1 (2018): प्राथमिक शिक्षक
Articles

शिक्षा में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य

प्रियंका गुप्ता
शोधार्थी, अतर्रा महाविद्यालय, अतर्रा (बांदा)
राजीव अग्रवाल
विभागाध्यक्ष, शिक्षक–शिक्षा विभाग, अतर्रा महाविद्यालय, अतर्रा (बांदा)

Published 2025-07-30

Keywords

  • शिक्षा,
  • व्यक्तित्व निर्माण,
  • प्राथमिक स्तर

How to Cite

गुप्ता प., & अग्रवाल र. (2025). शिक्षा में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य. प्राथमिक शिक्षक, 42(1), p.65-71. http://ejournals.ncert.gov.in/index.php/pp/article/view/4514

Abstract

शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है, शिक्षा का प्रत्येक स्तर अपने आप में महत्वपूर्ण है, परंतु प्राथमिक शिक्षा अपना विशिष्ट स्थान रखती है। मनोवैज्ञानिक फ्रायड भी कहते हैं, “शिशु चार वर्षों में वह सब बन जाता है जो उसे भविष्य में बनना होता है।” अतः विद्यार्थी के जीवन के प्रारंभिक वर्ष उसके संपूर्ण जीवन के निर्धारक होते हैं। इस दौरान वह जो कुछ भी देखता है, सीखता है, वह अनुकूल वातावरण के प्रभाव से स्थायी होता जाता है। अतः यह परिवार, विद्यालय एवं समाज का दायित्व है कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों को ऐसे अवसर उपलब्ध कराए जाएं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो तथा भविष्य स्थिर एवं सुदृढ़ हो।