खंड 42 No. 2 (2018): प्राथमिक शिक्षक
Articles

पेशेवर शिक्षक का बनना एक सतत यात्रा

मधुलिका झा
प्रोजेक्ट एसोसिएट, अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली

प्रकाशित 2025-07-30

संकेत शब्द

  • शिक्षण कार्य,
  • सेवाकालीन प्रशिक्षण

सार

शिक्षण कार्य की जटिलता शिक्षक के लगातार क्षमतावर्धन की माँग करती है, इसलिए शिक्षक के विकास हेतु सेवापूर्व और सेवाकालीन प्रशिक्षणों की परिकल्पना की गई है। एक पेशेवर के तौर पर शिक्षक की तैयारी अनुभव और प्रशिक्षण से आगे जाकर अपने अनुभवों, विचारों और कार्यों पर लगातार चिंतन, उनकी समीक्षा तथा चुनौतियों, असफलताओं और सफल कदमों से सीखने के सतत प्रयासों की माँग करती है। अर्थात् पेशेवर के तौर पर स्थापित होने के लिए चिंतनशीलता (reflection) एक अनिवार्य शर्त के तौर पर उभरती है।