Articles
प्रकाशित 2025-07-30
संकेत शब्द
- निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा,
- औद्योगिकीकरण,
- नगरीकरण
##submission.howToCite##
चावला स. (2025). निर्माण स्थलों पर घूमंतू पूर्व-प्राथमिक शिक्षा केंद्र एक पहल. प्राथमिक शिक्षक , 42(2), p.71-78. http://ejournals.ncert.gov.in/index.php/pp/article/view/4545
सार
भारत सरकार द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू करने के बावजूद नगरीकरण और औद्योगिकीकरण के कारण निर्माण स्थलों पर कार्यरत मज़दूरों के बच्चे शिक्षा से कोसो दूर हैं। रोज़गार की तलाश में ये मज़दूर एक स्थान से दूसरे स्थान घूमते रहते हैं जिस कारण वे अपने बच्चों को पर्याप्त शिक्षा दिला पाने में असमर्थ हैं। प्रस्तुत लेख में इन बच्चों के लिए शिक्षा के अवसरों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।