Articles
प्रकाशित 2025-07-30
संकेत शब्द
- शिक्षक की गुणवत्ता,
- शिक्षण वातावरण
##submission.howToCite##
रॉय ए. ए. (2025). शिक्षक की जवाबदेही से शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार. प्राथमिक शिक्षक , 42(3), p.55-59. http://ejournals.ncert.gov.in/index.php/pp/article/view/4496
सार
शिक्षक समाज की सर्वाधिक संवेदनशील इकाई है। हमारे देश में शिक्षक का बहुत सम्मान किया जाता है। शिक्षक बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को खोजता है और उनका पोषण भी करता है। यह महसूस किया जा रहा है कि समाज में सामाजिक मूल्यों का लगातार ह्रास हो रहा है। शिक्षक की गुणवत्ता पर भी प्रश्न उठने लगे हैं। शिक्षकों की जवाबदेही की मांग उठने लगी है। यदि हम शिक्षकों को अपने व्यवसाय के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह बनाना चाहते हैं तो शिक्षा व्यवस्था में ऐसा वातावरण बनाना होगा जहाँ वे उत्तरदायित्व स्वयं लेना पसंद करें। लेकिन शिक्षकों की जवाबदेही दृढ़ और सुनिश्चित करने से पहले उनके लिए एक वातावरण तैयार किया जाना चाहिए, जिसका उल्लेख इस लेख में किया गया है।