खंड 39 No. 2-3 (2015): प्राथमिक शिक्षक
Articles

कैसे सुधारें सरकारी शिक्षकों की कार्यकुशलता? एक विमर्श

आलोक गार्डी
वरिष्ठ प्रवक्ता, शिक्षा संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

प्रकाशित 2025-06-17

संकेत शब्द

  • कार्यकुशलता,
  • शिक्षक कार्यकुशलता,
  • शिक्षक प्रोत्साहन

सार

बी.एड. डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने अपने विद्यार्थी को पुनः संकाय में देखकर कुछ अभिभूत हुआ और उसकी ओर बढ़ा जो मुझे कुछ विचलित दिखाई दे रहा था। मैंने पूछा, “क्यों भाई, क्या हालचाल है?” उसने मुझे प्रसन्नतापूर्वक बताया कि सर, मेरा शासकीय प्राथमिक शिक्षक संस्थान (उत्तर प्रदेश) में बी.टी.सी. हेतु चयन हो गया है। मैंने पूछा, “इसमें विचलित होने की क्या बात है?” उसने उत्तर दिया, “सर, अनेक प्रमाण पत्रों की माँग की गई है, जिन्हें बनवाने के लिए मारा-मारा फिर रहा हूँ।” मैंने कहा, “वाकई में बहुत परेशानी है।” इस पर उसने कहा, “हाँ सर, सिर्फ़ जॉइनिंग तक ही परेशानी है, उसके बाद बड़ी आराम की नौकरी है।” अपने विद्यार्थी का जवाब सुनकर मैं अवाक् रह गया।