Vol. 35 No. 01 (2014): भारतीय आधुनिक शिक्षा
Articles

महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की करियर की प्रति सजगत का अध्ययन एक सर्वेक्षण

Published 2024-12-23

Keywords

  • करियर सजगता,
  • महाविद्यालय

How to Cite

अनीता जोशी. (2024). महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की करियर की प्रति सजगत का अध्ययन एक सर्वेक्षण. भारतीय आधुनिक शिक्षा, 35(01), p. 61-71. http://ejournals.ncert.gov.in/index.php/bas/article/view/1920

Abstract

यह शोध महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की करियर की ओर सजगता और उनके भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति जागरूकता का अध्ययन करने पर केंद्रित है। वर्तमान समय में, विद्यार्थियों के लिए केवल शैक्षिक उपलब्धियाँ ही नहीं, बल्कि उनके करियर के संबंध में जागरूकता और सजगता भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। यह सर्वेक्षण महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों की करियर संबंधित जानकारी, उनकी पसंद, और करियर विकल्पों के चयन में उनकी सक्रियता को समझने का प्रयास करता है।