खंड 45 No. 3 (2021): प्राथमिक शिक्षक
Articles

आनंद के लिए पढ़ना

सोनिका कौशिक
लीड, प्रोफेशनल डेवलपमेंट, पराग, टाटा ट्रस्ट्स, दिल्ली

प्रकाशित 2025-10-24

सार

बच्चों को पढ़ने में आनंद आए इसके लिए बहुत-सी बातों को सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसमें एक आहम पहलू है, उनका पढ़ना-सीखने का अनुभव और दूसरा है पढ़ने की सामग्री की उपलब्धता, विविधता और गुणवत्ता। यह आलेख दूसरे पहलू पर गौर करते हुए कुछ तरीके सुझाता है। लेख कुछ ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान खींचता है जहाँ प्रयासों की जरूरत है। इस आलेख में शिक्षकों की भूमिका को भी जाँचा गया है। इसके साथ ही लेख में बच्चों को पढ़ना सिखाने के संदर्भ में व्यावसायिक क्षमताओं को विस्तार देने की जरूरत पर भी गौर किया गया है।