प्रकाशित 2025-09-02
##submission.howToCite##
ज्योतिकांत. (2025). एक आदर्श नर्सरी विद्यालय. प्राथमिक शिक्षक , 43(3), p.31–36. https://ejournals.ncert.gov.in/index.php/pp/article/view/4575
सार
नर्सरी विद्यालय वह स्थान होता है जिसमें बच्चा प्राइमरी विद्यालय जाने से पहले प्रवेश करता है और वहाँ पर समय व्यतीत करता है। यह बच्चे का दूसरा घर होता है। पहली बार बच्चा अपने परिजनों से दूर होता है, इसलिए जरूरी है कि बच्चों को यहाँ पर प्यार व सुरक्षापूर्ण वातावरण मिले ताकि बच्चा खुशी-खुशी यहाँ रह सके व अभिभावक भी बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हों। प्रस्तुत लेख में एक आदर्श नर्सरी विद्यालय कैसा होना चाहिए, इस पर चर्चा की गई है।